
दरअसल ओनीबा और शरिक को धोखे में रखकर उनकी आंटी तबस्सूम कुरैशी ने उनके जरिए ड्रग की सप्लाई की थी। दोनों को उनकी आंटी द्वारा जबरदस्ती दूसरे हनीमून पर भेजा गया और उनकी ये ट्रिप तबस्सूम द्वारा ही स्पांसर की गई थी। उस समय शरिक एक जापानी कंपनी के साथ काम करता था जबकि ओनीबा को तभी जानकारी मिली थी कि वो गर्भवती है। ओनीबा ने फरवरी 2020 में जेल बेटी आयत को जन्म दिया।
from India TV Hindi: india Feed
0 Comments