
देश में कोरोना वायरस की वजह से अब हालात बेकाबू नजर आ रहे हैं। कई राष्ट्रीय नेता, केंद्रीय मंत्री, राज्य के सीएम समेत अन्य राज्यों के मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। सोमवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के सीएम नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र में थोड़ी राहत की बात दिखाई दे रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 33,470 नए मामले दर्ज किये गए हैं। मुंबई में भी कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। 24 घंटे में 13 हजार से अधिक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। महानगर की पॉजिटिविटी रेट इस वक्त 23% पहुंच गई है।
from India TV Hindi: india Feed
0 Comments