IndiGo Flight: उड़ान भरने के दौरान इंडिगो फ्लाइट के इंजन में लगी आग, इमरजेंसी लैंडिंग कराई

IndiGo Flight:इंडिगो विमान में कल रात एक बड़ा हादसा टल गया। उड़ान भरने के दौरान ​यात्रियों को इंजन में आग लगती दिखी ​तो सभी यात्री घबरा गए। खिड़की से भी आग और चिंगारी दिखाई दे रही थी। तब पायलट की तत्परता से हादसा टल गया। यह फ्लाइट फिर करीब पौने तीन घंटे बाद रवाना हुई।

from India TV Hindi News: india Feed

Post a Comment

0 Comments