अखिलेश के साथ सदाकत की तस्वीर सामने आते ही इस मसले पर समाजवादी पार्टी की सफाई भी सामने आ गई। पार्टी के प्रवक्ता फखरुल हसन ने एक बयान में कहा, तू इधर उधर की न बात कर, ये बता कि काफिला क्यूं लुटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तिरी रहबरी का सवाल है।
from India TV Hindi: india Feed
0 Comments