Fishing Harbor Fire: विशाखापत्तनम फिशिंग हार्बर में लगी भीषण आग, 25 नाव जलकर खाक, सबकी कीमत 40 लाख

विशाखापत्तनम के फिशिंग हार्बर पर भीषण हादसा देखने को मिला है। यहां एक नाव में रखे एलपीजी के धमाके के बाद नाव में आग लग गई। देखते ही देखते 25 नाव जलकर खाक हो गए। पुलिस अधिकारी के मुताबिक हर नाव की कीमत 40 लाख रुपये थी।

from India TV Hindi: india Feed

Post a Comment

0 Comments